<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, November 20, 2021

उमड़ी आस्था देव दीपावली पर दीपों से जगमगाया अमहट घाट

 

बस्ती। मीडिया दस्तक न्यूज नेटवर्क एवं बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के संयोजन में कुआनो नदी के अहमट घाट पर 7 वें वर्ष देव दिवाली के अवसर पर दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। अमहट घाट पर स्थित पुराने मंदिर की सीढ़ियों और मंदिर परिसर को दीयों की रोशनी से सजाया गया और आम जनमानस को कोरोना जैसी महामारी और अकाल मृत्यु से बचाये रखने की मंगल कामना की गयी। मीडिया दस्तक के संपादक अशोक श्रीवास्तव ने कहा आज के 6 साल पहले आईपीएस एवं तत्कालीन पुलिस उप महानिरीक्षक लक्ष्मीनरायन श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन कर हौसला बढ़ाया था।

धीरे धीरे कार्यक्रम भव्य रूप लेता गया और इस बार स्थानीय प्रशासन, एक बड़े मीडिया संस्थान तथा अनेक समाजसेवी संगठनों से बढ़चढकर हिस्सा लिया और आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। जीतेन्द्र पाल, रंजीत श्रीवास्तव, अरूणेश श्रीवास्तव, अदालत प्रसाद ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा ऐसे कार्यक्रम आस्था को मजबूत करते हैं और लोगों के भीतर नदियों तथा जल स्रोतों को प्रदूषण मुक्त बनाये रखने की चेतना जागृत करते हैं।

मीडिया दस्तक द्वारा आयोजित दीपदान कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा भाजपा नेता जीतेन्द्र पाल, व्यापार मंडल के अदालत प्रसाद, युवा विंग के अध्यक्ष अर्जित कसौधन, पवन श्रीवास्तव, अशोक निगम, अजय सहाय, लकी. गौतम कुमार. योगेश गुप्ता. अभिषेक गुप्ता. सौरभ कसौधन. ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के चेयरमैन रंजीत श्रीवास्तव, अपूर्व शुक्ल, दुर्गेंश श्रीवास्तव, डा. अजीत श्रीवास्तव, चित्रांश क्लब के अध्यक्ष सतेन्द्र श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, प्रतिमा श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, भारत भूषण श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, योगेश गुप्ता, शंभूनाथ गुप्ता, अभिषेक, पत्रकार एसपी श्रीवास्तव, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष अरूणेश श्रीवास्तव, कपीश मिश्रा, महेन्द्र तिवारी, दिनेश कुमार पाण्डेय, लालू प्रसाद यादव, एलआईसी अभिकर्ता मुकेश श्रीवास्तव, अमित पाल, उदयशंकर श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोगों ने योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages