<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, March 23, 2021

बरसात के पूर्व जल संचयन अभियान चलाया जाय- अनुज कुमार झा

 अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जल दिवस पर जल शक्ति अभियान 2021 का शुभारम्भ किया गया। उक्त अवसर पर कैच दि रैन (सी0टी0आर0) द्वारा बरसात के पूर्व वर्षा जल को संचयित कराने का आह्वान किया गया, जिसमें केन और बेतवा नदी को जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का भी शुभारम्भ किया गया। इससे बुन्देलखण्ड में पानी की समस्या के स्थायी समाधान के साथ ही विकास को गति मिलेगी। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्षा जल को हमें रोकने का प्लान बनाकर जन भागीदारी और जन सामर्थ्य से देश को उज्ज्वल बनाना है और पानी की टेस्टिंग कराकर दूषित पानी से होने वाली बीमारियों को दूर कराना है। पानी को बचाने के लिए उमंग व उत्साह के साथ-साथ पानी के उपयोग की जागरूकता भी लानी होगी।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बेव के माध्यम से उक्त कार्यक्रम लाइव प्रसारण व प्रधानमंत्री के वर्षा जल के संचयन संबंधित उद्बोधन को सुना। तदोपरांत जल शक्ति अभियान के संबंध में जिलाधिकारी श्री झा ने कहा कि बरसात के पूर्व 100 दिन का प्लान बनाकर वर्षा जल को रोकने का अभियान जनपद अयोध्या में तेजी से चलाया जायेगा। छोटे-बड़े तालाब, झीलों और नदियों की खुदायी/जीर्णोद्धार के कार्य को विशेष गति दी जायेगी। इसके लिए उन्होंने एक सप्ताह के अन्दर समस्त संबंधित विभागों को अपना-अपना प्लान प्रस्तुत करके अनिवार्य रूप से कार्य आरम्भ कराने हेतु निर्देशित किया। प्रधानमंत्री के जल शक्ति अभियान-2021 के शुभारम्भ के अवसर पर जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी विशेष बैठकों का आयोजन कर जल संरक्षण हेतु जल संरक्षण शपथ दिलायी गयी और आम जन-सामान्य को सहभागी बनाते हुए प्रधानमंत्री के उद्बोधन को बेव के माध्यम से दिखाया गया तथा जनपद स्तर पर भी विभिन्न विभागों द्वारा मा0 प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुना व देखा गया। इस संबंध में जिलाधिकारी श्री झा द्वारा सभी संबंधित विभागों, जन-प्रतिनिधियों तथा आम-जनमानस से जल संरक्षण के इस महा अभियान में पूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages