देवरिया। उतरप्रदेश का देवरिया जनपद जहा आज मिस इंडिया रनरअप मान्या सिंह देवरिया पहुची ,जहा उनके पैतृक गांव विक्रम पुर चौराहे पर उनका शानदार स्वागत किया गया । वही जगह जगह मान्या का लोगो ने स्वागत किया । उसके बाद मान्या लोहिया इंटर कालेज पहुची जहा हजारो छात्र छात्राओं ने मान्या का स्वागत किया। मान्या पर फूलो की बारिस की गई ,मान्या को अपने बीच मे पाकर सभी खुश थे ।
आपको बता दे मान्या सिंह ने इसी कालेज से दसवी की परीक्षा पास की थी । वही मान्या का कहना था कि शिक्षा एक ऐसा सस्त्र है जो पूरी जिंदगी आपके साथ रहने वाला है ,इनका कहना था कि पढ़ाई पर ध्यान दीजिए और सपने देखना न भूले और मेहनत करते रहिए । सफलता पर इनका कहना था कि सब सभव है कोई चीज नामुनकिन नही है खुद पर भरोसा रखिये यही मैने किया और आज यहां पर हु !
वही मान्या की माँ भी बहुत खुश थी इनका कहना था की हम खुली आँख से सपने देख रहे है भगवान करे वह और उच्चाई तक पहुचे हमारी आर्थिक स्तिथि खराब थी पर बच्चो से यह कभीं नही कहना चाहिए कि हम गरीब है हमारे पास पैसे नही है ऐसा कहने से बच्चे टूट जायेगे बच्चो का सहारा बनिये
वही स्कूल के बच्चो का कहना है मान्या दीदी हमारे लिए एक प्रेणा है उनसे यही सिख मिली है पढ़ाई में गरीबी मायने नही रखता है, वही स्कूल प्रबंधक का कहना था कि हम मान्या को इसी लिए स्कूल लाये है कि बच्चो में उत्साह होगा मेरी स्कूल से निकली बहन आगे जा रही है !
रिपोर्ट- अमित कुमार

No comments:
Post a Comment