गोरखपुर जिले में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए चौरी चौरा महोत्सव का कार्यक्रम पिछ्ले 4 फरवरी यूपी सरकार मना रही है.यह कार्यक्रम पुरे वर्ष भर चलेगा.इसी कड़ी में शनिवार को गोरखपुर जिला प्रशासन और एक निजी संस्था के सहयोग से यूपी सुपर 53 डांस का कार्यकम किया गया । जिसमे 53 कलाकारों ने 27 किमी की यात्रा नृत्य करके पूरा किया.इस दौरान जिले व स्थानीय अधिकारियो के साथ साथ चौरी चौरा के बीजेपी विधायक संगीता यादव नगर पंचायत मुंडेरा बाजार की चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने भी कई किलोमीटर की पदयात्रा की।
बीजेपी विधायक संगीता यादव ने पब्लिक प्लेस पर किया डांस
चौरी चौरा जनांदोलन करियो के याद में चौरी चौरा महोत्सव का कार्यक्रम वर्ष भर चलेगा.सुपर 53 बाल व् वयस्क कलाकारों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सुबह 7 बजे से शाम चार बजे तक लगातार 27 किमी की यात्रा नृत्य करके पूरा किया.इस पदयात्रा में बीजेपी विधायक संगीता यादव ने पहले बाल कलाकारों का स्वागत किया है। शहीद स्मारक रोड पर बाल कलाकारों के साथ बीजेपी विधायक संगीता यादव और नगर पंचायत मुंडेरा बाजार की चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने अपने पैरों को रोक नही पाया.बाल कालाकारों के साथ कई बार नृत्य करते हुए दिखी।
स्थानीय लोगो ने किया स्वागत
नवक्रान्ति सेना की महिला विंग ने कालाकारों पर पुष्प वर्षा कर चौरी चौरा 27 किमी नृत्य करके पहुचने पर स्वागत किया.इस दौरान नवक्रन्ति के जिला प्रभारी जितेंद्र यादव के अलावा चौरी चौरा के जितेंद्र यादव,परशुराम गुप्ता,ज्योति प्रकाश गुप्ता,डिस्को कुमार,राजकुमार जायसवाल,विश्वजीत कुमार,रणविजय सिंह,धर्मेंद्र जायसवाल,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
चौरी चौरा के स्थानीय अधिकारियो ने भी किया पैदल मार्च
चौरी चौरा के एसडीएम् पवन कुमार, तहसीलदार लाल जी विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार अलका सिंह सहित दर्जनों राजस्व कर्मियों ने कई किलोमीटर की पैदल यात्रा की.साथ में सुरक्षा में पुलिस भी मुस्तैद रही।
विधायक संगीता यादव ने कहा यह कार्यक्रम बहुत अच्छा था। इसमें पाँच साल के बाल कलाकार व् व्यस्क कलाकारों ने भी हिस्सा लिया। कार्यकम इतना अच्छा था कि मैं और नगर पंचायत की चेयरमैन ने भी बाल कलाकारों के साथ डांस किया । सबको धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ। वर्ष भर आयोजन के लिए मुख्यमंत्री जी को भी धन्यवाद ।

No comments:
Post a Comment