<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, March 4, 2021

28500 किसान और 201 व्यवसायियों को सीएम ने दिया ऋण योजना का लाभ



गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे के दौरान रामगढ़ताल के पास स्थित महन्थ दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित वृहद ऋण योजना के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिए। योजना के तहत 28500 किसान और 201 व्यवसायियों को ऋण योजना का लाभ


दिया गया। मुख्यमंत्री द्वारा कुछ लाभार्थियों को चेक के माध्यम देकर इस योजना का लाभ दिया गया। इस वृहद ऋण शिविर योजना में उत्तर प्रदेश के 12 जनपदों से किसान और व्यवसाई आए हुए थे।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लघु मध्यम उद्यम केे क्षेत्र में कम पूंजी में रोजगार की गारंटी और स्थानीय स्तर पर बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में जो बेहतर प्रयास हुआ है आज उसका परिणाम उत्तर प्रदेश में देखने को मिला है विगत 4 वर्ष के दौरान हम लोगों ने प्रदेश के अंदर बैंक और वित्तीय संस्थाओं के साथ मिलकर के 5000000 एमएसएमई यूनिट को बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने और उस के माध्यम से प्रदेश के अंदर करोड़ों लोगों को मोदी और रोजगार के साथ जोड़ने का कार्य किया इसके बेहतर परिणाम सामने आए हैं उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में एक व्यापक परिवर्तन आया प्रति व्यक्ति आय बढ़ी बेरोजगारी कम हुई यही उत्तर प्रदेश है जिसके बारे में आज से 4 वर्ष पहले तक देश के अंदर एक धारणा थी कि उत्तर प्रदेश में विकास की सोच नहीं हो सकता यहा पर एक सामान्य नागरिक काम नहीं करना चाहता था वह दूसरे राज्यों में जाकर कार्य करने को मजबूर था।लेकिन लोकल स्तर पर वह किसी भी कार्य को हाथ में नही लेना चाहता आज तेजी के साथ जो परिवर्तन सामने आए आज उसका परिणाम था कि जिस उत्तर प्रदेश के अंदर यह सब होता था आज सबसे बड़ी आबादी होने के बावजूद प्रदेश आगे बढ़ रहा है। इन बैंकों ने इस लोन मेले के माध्यम से सभी वर्गों को जोड़ने का प्रयास प्रारंभ किया है । जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड कृषि उपकरण के वितरण के लिए डेयरी और पोल्ट्री फॉर्म के लिए ट्रैक्टर के लिए एस जी एस एस जी के लिए ऑडियो पीके ले एमएसएमई यूनिट के लिए और भी अन्य प्रकार के छोटे स्तर पर हो सकते हैं।

रिपोर्ट--अमित कुमार


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages