<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, March 10, 2021

22 मार्च से दौड़ेगी बरौनी- लखनऊ एक्सप्रेस

गोरखपुर : रेलवे प्रषासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05203 बरौनी-लखनऊ जं. दैनिक विषेष गाड़ी 22 मार्च, 2021 से तथा 05204 लखनऊ जं.-बरौनी दैनिक विषेष गाड़ी का संचलन 23 मार्च, 2021से अगले आदेष तक किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

05203 बरौनी-लखनऊ जं. दैनिक विषेष गाड़ी 22 मार्च, 2021 से अगले आदेष तक प्रतिदिन बरौनी से 20.25 बजे प्रस्थान कर बछवारा से 20.46 बजे, दलसिंहसराय से 21.00 बजे, समस्तीपुर से 21.30 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 21.45 बजे, ढोली से  21.59 बजे, मुजफ्फरपुर से 22.35 बजे, हाजीपुर से 23.30 बजे, दूसरे दिन दिघवारा से 00.06 बजे,  छपरा से 01.25 बजे,  सीवान से 02.20 बजे,  भटनी से 03.15 बजे, देवरिया सदर से 03.38 बजे, चौरी चौरा से 04.14 बजे, गोरखपुर से 05.20 बजे,  जगतबेला से 05.44 बजे, सहजनवा से 05.57 बजे, खलीलाबाद से 06.14 बजे, बस्ती से 06.50 बजे, बभनान से 07.17 बजे, मसकनवा से 07.46 बजे, मनकापुर से 08.10 बजे, गोण्डा से 09.30 बजे, करनैलगंज से 09.56 बजे,  जरवल रोड से 10.14 बजे, बुढ़वल से 10.34 बजे, बाराबंकी से 11.18 बजे, गोमतीनगर से 11.55 बजे, बादषाहनगर से 12.10 बजे तथा लखनऊ सिटी से 12.26 बजे छूटकर लखनऊ जं. 12.45 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05204 लखनऊ जं.-बरौनी दैनिक विषेष गाड़ी 23 मार्च, 2021 से अगले आदेष तक प्रतिदिन लखनऊ जं. से 15.15 बजे प्रस्थान कर लखनऊ सिटी से 15.32 बजे, बादषाहनगर से 15.55 बजे, गोमतीनगर से 16.03 बजे, बाराबंकी से 16.40 बजे,  बुढ़वल से 17.06 बजे, जरवलरोड से 17.25 बजे, करनैलगंज से 17.43 बजे, गोण्डा से 18.25 बजे, मनकापुर से 18.49 बजे,  मसकनवां से 19.05 बजे, बभनान से 19.22 बजे, बस्ती से 20.18 बजे, खलीलाबाद से 20.49 बजे,  सहजनवा से 21.06 बजे, गोरखपुर से 22.10 बजे, गोरखपुर कैण्ट से 22.25 बजे, चौरी चौरा से 22.50 बजे, गौरी बाजार से 23.05 बजे, देवरिया सदर से   23.23 बजे, भटनी 23.55 बजे, दूसरे दिन सीवान से 00.55 बजे, छपरा से 02.25 बजे, दिघवारा से 03.03 बजे,  हाजीपुर से 03.55 बजे, मुजफ्फरपुर से 04.55 बजे, ढ़ोली से 05.18 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 05.32 बजे, समस्तीपुर से 06.10 बजे दलसिंहसराय से 06.36 बजे तथा बछवारा से 06.55 बजे छूटकर बरौनी 07.55 बजे पहुॅचेगी। 

इस विषेष गाड़ी में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 12, शयनयान के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages