<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, December 12, 2019

16 दिसम्बर से एनीमिया मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ

-19 वर्ष की आयु तक लोगों को खिलाई जायेगी आयरन की गोली
-अति कुपोषित बच्चों को कराया जायेगा इलाज
-2385 परिषदीय, 22 राजकीय माध्यमिक व 70 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में चलाया जायेगा अभियान
-प्रार्थना सभा की बाद दी जायेगी एनीमिया के बारे में जानकारी


बस्ती। एनीमिया मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए 16 दिसंबर से जिले में एनीमिया मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ होगा। 19 साल तक के बच्चों को ऑयरन की गोलियां खिलाई जाएंगी। अतिकुपोषित बच्चों को चिन्ह्ति कर उन्हें जिला अस्पताल स्थित एनआरसी में भर्ती कराकर इलाज कराया जाएगा। लोगों को एनीमिया के प्रति जागरूक किया जाएगा। शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली जिला टास्क फोर्स की बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। 
डिप्टी सीएमओ आरसीएच डॉ. सीके वर्मा ने बताया कि एनीमिया मुक्त भारत का शुभारंभ 16 दिसंबर से होगा। इस दिन सभी परिषदीय व माध्यमिक के सभी राजकीय व सहायता प्राप्त स्कूलों में ऑयरन की गोली खिलाई जाएगी। 2385 परिषदीय, 22 राजकीय माध्यमिक व 70 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में यह कार्यक्रम चलाया जाना है। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश में कोई भी बच्चा व महिला एनिमिया से ग्रसित न रहे। एनिमिया से ग्रसित लोगों में हर तरह की बीमारी होने की संभावना ज्यादा होती है। ऑयरन की गोलियां व पोषणयुक्त भोजन लेने से समस्या दूर हो सकती है। 
डॉ. वर्मा ने बताया कि अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहित अन्य विभाग भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। धर्मगुरुओं व स्वैच्छिक और सामाजिक संगठनों की भी मदद ली जा रही है। आम लोगों को इससे होने वाले नुकसान व बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। आशा व आबीएसके की टीमों का इस अभियान में विशेष रोल होगा। जो भी कुपोषित बच्चा पाया जाएगा, उसे एनआरसी में भर्ती कराकर इलाज कराया जाएगा। सभी स्कूल अपनी सीएचसी के एमओआईसी, सीएमओ व स्थानीय एएनएम का मोबाइल नंबर रखें तथा किसी भी तरह की समस्या आने पर तत्काल इन नंबरों पर संपर्क करें।
--- 
हर सप्ताह खिलाई जाएगी ऑयरन की गोलियां
स्कूलों में 06 से 19 साल तक के बच्चों को हर सप्ताह ऑयरन की गोलियां खिलाई जाएंगी। यह गोलियां एबीएसए सहित स्वास्थ्य विभाग की सीएचसी व सीएमएसडी स्टोर पर उपलब्ध है। प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को एनीमिया के बारे में बताया जाएगा। केंद्र सरकार के पोषण अभियान का हिस्सा एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम ंमार्च 2020 तक चलाया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages