<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, September 21, 2019

बहादुर ब्लॉक में शिविर लगाकर बनाया गया दिव्यांगता प्रमाण- पत्र

दिव्यांगजनों को विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी


बस्ती। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग व जिला दिव्यांग  पुनर्वास केन्द्र बस्ती द्वारा 20 सितम्बर दिन शुक्रवार को विकास खण्ड मुख्यालय बहादुरपुर पर शिविर में दिव्यांगता प्रमाण- पत्र बनाया गया तथा सहायक उपकरण के लिएं चिन्हित किया गया।  दिव्यांगता प्रमाण- पत्र के लिएं 21 व सहायक उपकरण के लिएं 17 लोगो ने पंजीकरण कराया। जिसमें जिला चिकित्सालय व ओपेक चिकित्सालय कैली के विशेषज्ञ चिकित्सको ने दिव्यांगजनों का परीक्षण कर मौके पर ही 06 लोगो का दिव्यांगता प्रमाण- पत्र जारी किया तथा 08 लोगो को  मेडिकल परीक्षण हेतु गोरखपुर मेडिकल कालेज  व 5 लोगो को जिला चिकित्सालय  में  विशेष जॉंच हेतु रेफर कर दिया गया। जिसमे से सहायक उपकरण के लिए 13 लोगो को ट्राइसाइकिल  व बैशाखी तथा 2  लोगो को  कान की मशीन के लिए चिन्हित किया गया। 

शिविर में दिव्यांग पेंशन, शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, सहायक उपकरण योजना, कुष्ठावस्थावस्था पेंशन, करेक्टिव सर्जरी व स्वावलम्बन कार्ड  की जानकारी दी गई।  उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सी0यल0 कन्नौजिया, आर्थो सर्जन डा0  ओपी चौधरी, नेत्र रार्जन डा0 अमित गुप्ता, ई0यन0टी0 सर्जन डा0 यन0पी0 सिंह , मनोचिकित्सक डॉक्टर मलिक कमालुद्दीन, कनिष्ठ लिपिक  उमेश कुमार चौधरी,  डी0डी0आर0सी0 के साइक्लोजिस्ट राधेश्याम चौधरी, फिजियोथेरेपिस्ट सुनील कुमार,  सहायक आर्थोटिक्स टेक्निीयन विजय कुमार श्रीवास्तव, मल्टीपरपज रिहैब्लीटेशन वर्कर संगीता यादव, शिवमूर्ति यादव, जयप्रकाश ने सहयोग  किया। शिविर में दिव्यांग शिवम,पूर्णिमा, अर्जुन कुमार, रामबहाल, रमेश कुमार, लवकुश, सविता देवी, यशवंत, सोनम, दिलीप कुमार, राम पियारे, बिनोद कुमार, आशुतोष कुमार, संगीता, सुरजा, गौरीशंकर पांडेय, बंश बहादुर, सुधांशु, नरेंद्र कुमार, सवारी देवी, भोला, तिहुल, लालचंद, परशुराम, रामकरन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages