वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय परिसर से सड़क सुरक्षा संबंधी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया गया। प्रचार वाहन के माध्यम से शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों एवं स्थलों पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।
इसके उपरान्त सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), यात्री/मालकर अधिकारी एवं सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), बस्ती द्वारा जनपद के प्रमुख चौराहों—बड़ेवन चौराहा, पटेल चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा आदि—पर पैम्फलेट/लीफलेट का वितरण कर वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया।
इस दौरान चालकों को निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, दोपहिया वाहन पर हेलमेट एवं चारपहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाने, कोहरे को देखते हुए कमर्शियल वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप व फॉग लाइट लगाने, यातायात संकेतों का पालन करने, जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग करने, सड़क के बाईं ओर चलने, बुजुर्गों, बच्चों एवं दिव्यांगजनों की सहायता करने, वाहन चलाने से पूर्व ब्रेक व लाइटिंग सिस्टम की जांच करने, सुरक्षित ओवरटेक करने, समय से प्रदूषण जांच कराने, रात में डिपर का सही प्रयोग करने, मोड़, स्पीड ब्रेकर व रेलवे क्रॉसिंग पर गति कम रखने, बसों व टेम्पो को निर्धारित स्टॉपेज पर ही रोकने, वाहन पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाने तथा वैध प्रपत्रों के साथ ही वाहन संचालन करने के निर्देश दिए गए।
उक्त कार्यक्रम में प्रतिपाल सिंह चौहान अपर जिलाधिकारी, कीर्ति प्रकाश भारती सीआरओ, फरीदउद्दीन सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), सुरेश कुमार मौर्य सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), श्रीमती माला बाजपेई सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी यातायात अवधेश त्रिपाठी, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव यात्री/मालकर अधिकारी, आयुष भटनागर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बस्ती, श्रीमती सीमा गौतम सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) बस्ती, प्रमोद ओझा (राहवीर) सहित परिवहन कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment