अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, लूटे गए सोने के आभूषण व मोटरसाइकिल बरामद
वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता।
संतकबीरनगर। जनपद के थाना दुधारा पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 जिंदा कारतूस (.315 बोर), लूट के 04 जोड़ा कान का झाला (पीली धातु) तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 दिसम्बर 2025 को श्रीमती मीना वर्मा पत्नी स्व0 ओम प्रकाश वर्मा, निवासी लोहरौली बाजार ठकुराई, थाना दुधारा, जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना दुधारा पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था। वादिनी ने बताया कि उनकी “प्रकाश ज्वेलर्स” नाम से सोने-चांदी की दुकान लोहरौली ठाकुराई बाजार में स्थित है।
वादिनी के अनुसार 30 दिसम्बर 2025 को शाम लगभग 4:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और सोने के जेवर देखने की बात कही। जेवर तौलकर दिखाने एवं कीमत बताने पर उसने पैसे कम होने की बात कहते हुए अगले दिन आने की बात कही।
31 दिसम्बर 2025 को शाम करीब 4:45 बजे वही व्यक्ति पुनः दुकान पर आया और 04 जोड़ा कान का झाला तौलकर दिखाने को कहा। आभूषण हाथ में लेकर देखने के दौरान उसने तमंचा दिखाते हुए जेवर लूट लिए और मौके से फरार हो गया। शोर-शराबा करने के बावजूद वह भागने में सफल रहा।
उक्त सूचना के आधार पर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 02/26 धारा 309(4) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना दुधारा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 01 जनवरी 2026 को लूट की घटना में संलिप्त अभियुक्त को बंगाली रोड लोहरौली के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह जेवर खरीदने के बहाने दुकान पर गया था और तमंचा दिखाकर 04 जोड़ा कान का झाला लूटकर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 58 एम 6001 से फरार हो गया था।
अभियुक्त ने यह भी बताया कि उसके पास आय का कोई वैध स्रोत नहीं है और वह आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए अपराध करता है। तमंचा रखने के संबंध में वैध कागजात मांगने पर वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

No comments:
Post a Comment