वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
संत कबीर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति का अनुमोदन किया गया है।
अनुमोदित अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के माध्यम से आवंटित बूथों पर प्राप्त नोटिसों का निस्तारण दिनांक 07 जनवरी 2026 से किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस कार्य से संबंधित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने अधीनस्थ अधिकारियों को समय से आवश्यक दिशा-निर्देश देना सुनिश्चित करें। यह कार्य पूर्णतः समयबद्ध है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
इसके अतिरिक्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी अधिकारी जिलाधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय से बाहर नहीं जाएगा।
No comments:
Post a Comment