वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
संत कबीर नगर। जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार के निर्देशानुसार जनपद में पड़ रही अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए 03 से 06 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 02 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
अवकाश अवधि के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका केन्द्र पर उपस्थित रहकर विभागीय निर्देशों के अनुसार अन्य आवश्यक कार्य नियमित रूप से संपादित करेंगी। इनमें पोषाहार वितरण, गृह भ्रमण, सामुदायिक गतिविधियां, वी0एच0एस0एन0डी0, पोषण ट्रैकर से संबंधित कार्यों के साथ-साथ अन्य शासकीय एवं विभागीय दायित्व शामिल रहेंगे।
प्रशासन द्वारा यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि ठंड के कारण किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचाव किया जा सके।
.jpg)
No comments:
Post a Comment