<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, December 16, 2025

वाराणसी बन रहा रेलवे लोकोमोटिव निर्यात का नया हब

वाराणसी। बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (बीएलडब्ल्यू) ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की रेलवे तकनीकी क्षमता का परचम लहराया है। बीएलडब्ल्यू द्वारा स्वदेशी रूप से निर्मित 3300 हॉर्स पावर एसीदृएसी डीजल-इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव की छठी इकाई 15 दिसंबर 2025 को मोज़ाम्बिक के लिए रवाना की गई।

बीएलडब्ल्यू को मोज़ाम्बिक के लिए कुल 10 लोकोमोटिव के निर्माण व निर्यात का ऑर्डर प्राप्त हुआ है, जिसकी आपूर्ति राइट्स के माध्यम से की जा रही है। इससे पहले पांच लोकोमोटिव चरणबद्ध तरीके से जून से दिसंबर 2025 के बीच भेजे जा चुके हैं।

केप गेज (1067 मिमी) पर चलने वाले ये अत्याधुनिक लोकोमोटिव 100 किमी प्रति घंटे की गति से संचालन में सक्षम हैं और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप चालक-अनुकूल सुविधाओं से सुसज्जित हैं।

भारतीय रेलवे के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम बीएलडब्ल्यू, वाराणसी अब लोकोमोटिव निर्माण के साथ-साथ एक प्रमुख निर्यात केंद्र के रूप में उभर रहा है। मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड की परिकल्पना को साकार करते हुए यह उपलब्धि वैश्विक रेलवे बाजार में भारत की मजबूत होती पहचान को दर्शाती है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages