संत कबीर नगर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला कारागार संतकबीरनगर में बंदियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कारागार अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों को एचआईवी/एड्स की रोकथाम, उपचार, देखभाल एवं इससे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में सही जानकारी देना था।
कार्यक्रम में अधीक्षक कुलदीप सिंह, चिकित्साधिकारी रोहित पाण्डेय, कारापाल राकेश कुमार वर्मा, उपकारापाल हरिकेश गोड़, बी.पी. शर्मा (चीफ फार्मासिस्ट) तथा धनश्याम श्रीवास्तव (फार्मासिस्ट) उपस्थित रहे।
विशेषज्ञों ने बंदियों को एड्स से संबंधित गलत धारणाओं से अवगत कराते हुए बताया कि जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। साथ ही एड्स से प्रभावित लोगों के साथ भेदभाव न करने और उन्हें सम्मानपूर्वक समाज की मुख्यधारा से जोड़े रखने पर बल दिया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से बंदियों को अपने तथा अपने आसपास के लोगों को इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखने हेतु आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

No comments:
Post a Comment