संत कबीर नगर। ठंड व शीतलहर से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी आलोक कुमार ने विगत रात्रि शहर में भ्रमण कर बंजरिया रोड, मेहदावल बायपास, खलीलाबाद रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरा व अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने असहाय, जरूरतमंदों एवं यात्रियों को कंबल वितरित कर राहत पहुंचाई। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने खलीलाबाद रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरा में प्रवास कर रहे यात्रियों से संवाद कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने केयर टेकर से रजिस्टर की जांच कर निर्देश दिए कि रैन बसेरा में ठहरने वाले सभी प्रवासियों का विवरण सत्यापन सहित अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए।
रात्रि भ्रमण के क्रम में जिलाधिकारी ने खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर पैदल भ्रमण कर जरूरतमंदों एवं यात्रियों में कंबल वितरित किए। इसके उपरांत उन्होंने बंजरिया रोड स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया तथा मेहदावल बायपास पर जल रहे अलाव की व्यवस्था देखी। वहां ठहरे यात्रियों से हाल-चाल पूछते हुए उन्हें ठंड से बचाव हेतु कंबल उपलब्ध कराए।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के अधिशासी अधिकारी को पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि देर रात्रि में कोई भी आमजन खुले आसमान के नीचे न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, अधिशासी अधिकारी खलीलाबाद अवधेश भारती एवं ओएसडी राकेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment