गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 05105/05106 आजमगढ़–अजमेर–आजमगढ़ विशेष गाड़ी का एक फेरा संचालित किया जाएगा। यह विशेष ट्रेन आजमगढ़ से 24 दिसंबर 2025 को तथा अजमेर से 26 दिसंबर 2025 को चलेगी।
05105 आजमगढ़–अजमेर विशेष गाड़ी 24 दिसंबर 2025 को आजमगढ़ से शाम 17.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मुहम्मदाबाद से 18.00 बजे, मऊ से 18.35 बजे, भटनी से 21.00 बजे, देवरिया सदर से 21.30 बजे, गोरखपुर से 22.55 बजे, खलीलाबाद से 23.35 बजे तथा अगले दिन बस्ती से 00.05 बजे, गोंडा से 01.45 बजे, बुढ़वल से 03.30 बजे, सीतापुर जंक्शन से 05.37 बजे, शाहजहांपुर से 07.00 बजे, बरेली से 07.57 बजे, मुरादाबाद से 09.20 बजे, गाजियाबाद से 11.55 बजे, दिल्ली से 13.25 बजे, दिल्ली कैंट से 14.02 बजे, गुड़गांव से 14.17 बजे, रेवाड़ी से 15.20 बजे, रींगस से 17.35 बजे, फुलेरा से 19.12 बजे तथा किशनगढ़ से 19.54 बजे छूटकर अजमेर 21.05 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05106 अजमेर–आजमगढ़ विशेष गाड़ी 26 दिसंबर 2025 को अजमेर से रात 21.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन किशनगढ़ से 21.41 बजे, फुलेरा से 22.27 बजे, रींगस से 23.34 बजे तथा अगले दिन रेवाड़ी से 02.50 बजे, गुड़गांव से 03.27 बजे, दिल्ली कैंट से 03.40 बजे, दिल्ली से 04.55 बजे, गाजियाबाद से 05.50 बजे, मुरादाबाद से 08.25 बजे, बरेली से 09.52 बजे, शाहजहांपुर से 11.07 बजे, सीतापुर जंक्शन से 13.10 बजे, बुढ़वल से 15.30 बजे, गोंडा से 16.45 बजे, बस्ती से 18.20 बजे, खलीलाबाद से 18.45 बजे, गोरखपुर से 19.30 बजे, देवरिया सदर से 20.30 बजे, भटनी से 21.05 बजे, मऊ से 22.05 बजे तथा मुहम्मदाबाद से 22.30 बजे छूटकर आजमगढ़ 23.15 बजे पहुंचेगी।
इस विशेष गाड़ी में यात्रियों की सुविधा हेतु कुल 20 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 01 जनरेटर सह लगेजयान, 01 एल.एस.एल.आर.डी., 06 शयनयान श्रेणी तथा 12 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के कोच शामिल होंगे।
.jpg)
No comments:
Post a Comment