बस्ती। परिक्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक, बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती संजीव त्यागी की अध्यक्षता में रेंज के तीनों जनपदों के साइबर थाना प्रभारियों एवं आईटी एक्ट से संबंधित विवेचकों के साथ समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी के दौरान डीआईजी बस्ती द्वारा साइबर अपराधों से संबंधित विवेचनाओं की प्रगति, लंबित अभियोगों की वर्तमान स्थिति तथा अब तक की गई कार्यवाही की बिंदुवार एवं विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों के मामलों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है, जिससे पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके।
डीआईजी संजीव त्यागी ने रेंज के तीनों जनपदों में संचालित साइबर एक्शन प्लान के अंतर्गत लंबित अभियोगों का यथाशीघ्र सफल अनावरण करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही संदिग्ध लेनदेन वाले खातों (म्यूल खातों) का गंभीरता से सत्यापन कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने, साइबर फ्रॉड से संबंधित धनराशि को त्वरित रूप से होल्ड कराने तथा विवेचनाओं में तकनीकी दक्षता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि साइबर अपराधों की विवेचना में आधुनिक तकनीकी संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
समीक्षा गोष्ठी के दौरान परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के साइबर थाना प्रभारी, विवेचकगण सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment