संतकबीरनगर। थाना बखिरा पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। यह कार्रवाई जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन में की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी मेहदावल सर्वदवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना बखिरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 495/2025 धारा 191(2)/115(2)/352/351(3)/65(1) बीएनएस तथा 5/6 पाक्सो एक्ट व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(V), 3(2)(Va) एससी/एसटी एक्ट से संबंधित मामले में वांछित अभियुक्त अर्जुन सैनी पुत्र झीनक सैनी निवासी ग्राम अठलोहिया, थाना बखिरा, जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया।
विदित हो कि वादिनी द्वारा 17 दिसम्बर 2025 को थाना बखिरा पर प्रार्थना पत्र देकर अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किए जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। मामले की गंभीरता एवं महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना बखिरा पुलिस ने साक्ष्य संकलन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया।

No comments:
Post a Comment