संतकबीरनगर। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना घनघटा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे आरोपी नितीश सिंह उर्फ अक्षय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 9 एमएम की एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी धनघटा अभयनाथ मिश्रा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने अभियुक्त को मझौरा तिराहा के पास मूड़ाडीहा मार्ग से दबोचा।
उक्त मामले में वादी धनंजय सिंह पुत्र विक्रम सिंह, निवासी दुल्हापार ने थाना धनघटा में तहरीर दी थी कि 25 नवंबर 2025 को बाजार में सामान लेने के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर नितीश सिंह उर्फ अक्षय सिंह सहित पांच आरोपियों ने अवैध असलहों से उन पर फायर किया। फायर मिस होने पर अक्षय सिंह ने असलहे की बट से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर होने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले।
तहरीर के आधार पर थाना धनघटा में मु.अ.सं. 602/2025 धारा 191(2), 191(3), 109, 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अवैध असलहा मिलने पर 7/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी भी की गई है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

No comments:
Post a Comment