संतकबीरनगर। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित की है। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास में शामिल तीन अभियुक्तों को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में बनी टीम ने अभियुक्त रणवीर सिंह उर्फ आलोक सिंह, अमन सिंह तथा विवेक कुमार शुक्ला उर्फ लल्ला शुक्ला को मोहम्मदपुर कठार तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर मय मैग्जीन, एक जिंदा कारतूस तथा एक बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
घटना के संबंध में वादी काशीनाथ त्रिपाठी निवासी रुदौली उर्फ मठिया, थाना सहजनवा (गोरखपुर) द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि उनका पुत्र संतोष मणि त्रिपाठी उर्फ भोला घरेलू काम से मेंहदावल बाईपास गया था। उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आलोक सिंह, अमन सिंह, लल्ला शुक्ला, चंदन सिंह तथा अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी हत्या करने की नियत से उसे दौड़ाकर गोली मारी और गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए। तहरीर में यह भी आरोप है कि आलोक सिंह ने लल्ला शुक्ला को उकसाते हुए कहा कि आज मौका मिला है, भोले को जान से मार दो।
इस घटना के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद में मुकदमा अपराध संख्या 1120/2025 धारा 109(1), 351(3), 352, 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध पिस्टल, कारतूस तथा बिना कागजात की मोटरसाइकिल बरामद होने पर मुकदमे में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 207 एमवी एक्ट, 191(2), 191(3), 190, 3(5) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।
पुलिस की तत्परता से गंभीर अपराध में शामिल तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और उनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

No comments:
Post a Comment