बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पोषण ट्रैकर, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, पोषाहार वितरण, हॉट कुक्ड मील योजना तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने हॉट कुक्ड मील योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 3 से 6 वर्ष के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं गर्म भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्यों को आगामी माह तक पूर्ण कराने का भी निर्देश दिया गया।
प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने पात्र लाभार्थियों के प्रकरण ही अग्रसारित करने को कहा। स्वास्थ्य समिति की बैठक में टीकाकरण व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा शेष पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनवाने के निर्देश दिए गए।
पशुपालन विभाग की समीक्षा में ठंड के मद्देनजर गौवंश को गौशालाओं में सुरक्षित रखने और नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डॉ. राजीव निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment