गोरखपुर। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सोमवार को बेतियाहाता स्थित अपने आवास पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची में शुद्धिकरण और अद्यतन प्रक्रिया के लिए अपना फॉर्म भरकर जमा किया।
बीएलओ ने उनके आवास पर पहुंचकर फॉर्म प्राप्त कराया, जिसे भरने के बाद राज्यपाल ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाता सूची का सही और अद्यतन होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी नागरिकों से समय पर फॉर्म भरने की अपील भी की।
राज्यपाल ने फॉर्म में आवश्यक व्यक्तिगत विवरण, पारिवारिक जानकारी और आधार कार्ड व फोटो जैसे दस्तावेज संलग्न किए। उनकी धर्मपत्नी जानकी शुक्ला ने भी अपना फॉर्म भरा। इस दौरान पार्षद अजय राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
फॉर्म भरने के बाद राज्यपाल सोमवार को ही नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

No comments:
Post a Comment