बस्ती। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) की समय-सीमा को बढ़ा दिया गया है। अब मतदाता अपने विवरणों के सत्यापन, संशोधन तथा नए नाम जोड़ने के लिए 11 दिसम्बर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। इसकी जानकारी मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने दी।
मण्डलायुक्त ने बताया कि मतदाता सुविधा को ध्यान में रखते हुए 24 नवम्बर 2025 से उनके कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक सक्रिय है। समय-सीमा में वृद्धि के साथ इस नियंत्रण कक्ष का संचालन भी 11 दिसम्बर 2025 तक जारी रहेगा, ताकि आम मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने कहा कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिन मतदाताओं को नाम दर्ज कराने, संशोधन, स्थानांतरण या विलोपन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है, वे सीधे मण्डल स्तर पर स्थापित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
निर्वाचन नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर — 05542-245301 मण्डलायुक्त ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि तक अपने विवरणों का सत्यापन अवश्य करा लें ताकि आगामी निर्वाचन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

No comments:
Post a Comment