बस्ती। नगर पंचायत नगर के पाँचवें स्थापना दिवस के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने लगभग 10 करोड़ रुपये की 47 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के लिए क्षेत्र के पाँच व्यापारियों—गीता देवी, राधेश्याम सोनकर, बाबूराम गुप्ता, मंगल प्रसाद सोनी एवं राम बिलास कसौधन—को दानवीर भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं नगर पंचायत के पाँच स्वच्छता साथी कर्मियों योगेन्द्र प्रसाद, अमित चौरसिया, राज कुमार वर्मा, शैलेश उपाध्याय एवं भरत राम को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
समारोह का शुभारम्भ अध्यक्ष नीलम सिंह राना द्वारा अमर शहीद राजा उदय प्रताप नारायण सिंह एवं स्वाधीनता सेनानी सरजू भगत निषाद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।
अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने अपने संबोधन में कहा कि आदर्श नगर पंचायत नगर को देश के मानचित्र पर सर्वोच्च स्थान दिलाना उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि भेदभाव रहित विकास एवं गरीबों का उत्थान उनकी प्राथमिकता है और सेवा व विकास की गति को किसी भी स्थिति में धीमा नहीं पड़ने दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने महापुरुषों और शहीदों की पावन भूमि को नमन करते हुए कहा कि नगर के विकास के बिना विकसित भारत की परिकल्पना साकार नहीं हो सकती। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार के दौरान तत्कालीन सांसद हरीश द्विवेदी एवं तत्कालीन विधायक रवि सोनकर के प्रयासों से नगर पंचायत की स्थापना हुई। उन्होंने सभी नागरिकों से स्वच्छ, स्वस्थ, समृद्ध एवं सुंदर नगर निर्माण के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।
अधिशासी अधिकारी सृष्टि सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शासन की मंशा एवं जनहित के अनुरूप योजनाओं का प्रभावी संचालन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में पूर्व मेजर चंद्रशेखर शुक्ल, सूर्य नारायण उपाध्याय, सभासद राजेश पाण्डेय, राम सजन यादव, संजय सोनकर, वीरेन्द्र कुमार, दिनेश चौरसिया, राजकुमार चौधरी, तुलसी राम, अखिलेश यादव, विजय साहनी, विजय जायसवाल, यशराज के.के., नियाज़ अहमद, सत्यराम निषाद, बिन्दूलाल, संदीप कुमार, जगदीश पाण्डेय, मोहंती दूबे, प्रेम प्रकाश चौधरी, राकेश पाण्डेय, श्रुति अग्रहरि, शतीश मिश्रा, मोनू पाण्डेय, देवेश धर द्विवेदी, राधेश्याम पाण्डेय, चंद्रमणि मिश्र, पप्पू सिंह, मंटू सिंह, रामनारायण यादव, बिपिन पाण्डेय सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment