संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा मुख्य आरक्षी से उप निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए क्यूम अंसारी, रामकेवल भारती, एजाज अहमद खान, दिनेश कुमार कसौधन, अजीत कुमार सिंह, अरविन्द कुमार तिवारी एवं संतोषधर द्विवेदी को स्टार लगाकर पदोन्नति की बधाई दी गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी पदोन्नत अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह पदोन्नति उनके सतत परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा एवं अनुशासन का प्रतिफल है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि सभी नवपदोन्नत उप निरीक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं जनसेवा की भावना के साथ करेंगे तथा जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक पीआरओ दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment