<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, December 30, 2025

आधार नामांकन में तेजी लाने के निर्देश, 0–5 वर्ष आयु वर्ग में प्रगति चिंताजनक


बस्ती। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में जिला आधार अनुश्रवण समिति की त्रैमासांत (दिसम्बर 2025) बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जनपद के आधार नामांकन की समीक्षा करते हुए कई अहम निर्देश दिए गए।
समीक्षा में पाया गया कि जनपद के परिषदीय एवं निजी विद्यालयों के कुल 1,12,440 बच्चों का बायोमैट्रिक कराया जाना शेष है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बताया गया कि माह नवम्बर 2025 में जनपद में कुल 175 आधार किटें संचालित रहीं, जिनमें इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की प्रगति सबसे कमजोर पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि जिला कार्यक्रम अधिकारी से समन्वय कर आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का आधार नामांकन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने बताया कि जनपद में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का आधार नामांकन मात्र 17 प्रतिशत है, जो चिंताजनक है।
बैठक में सभी उपजिलाधिकारियों को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आधार नामांकन से संबंधित पोर्टल पर लंबित आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही आधार कार्ड में अंकित जन्मतिथि के अनुसार 100 वर्ष से अधिक आयु वाले लगभग 700 व्यक्तियों के उपलब्ध डेटा का सत्यापन उपजिलाधिकारियों के स्तर से कराने के निर्देश दिए गए।
सीएससी मैनेजर को शेष 10 विकास खंडों में आधार सेवा केंद्र स्थापित कराने के निर्देश दिए गए। वहीं सभी रजिस्ट्रार को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि किसी भी आधार सेवा केंद्र द्वारा न ली जाए और इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) प्रतिपाल सिंह चौहान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, यूआईडीएआई प्रतिनिधि विवेक कुमार सिंह, सहायक प्रबंधक सहित आधार समिति के सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages