<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, December 21, 2025

मिशन शक्ति फेज–05 के तहत ग्राम सोनूपार में बहू–बेटी सम्मेलन आयोजित


बस्ती। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के अभिनन्दन में अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना महिला प्रभारी निरीक्षक डॉ० शालिनी सिंह एवं उ0नि0 संजू यादव द्वारा अपनी टीम के साथ थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोनूपार में जन चौपाल लगाकर बहूदृबेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस सम्मेलन में लगभग 90 महिलाओं एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति फेजदृ05 के तहत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही महिलाओं को शासन-प्रशासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे वूमेन पावर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एंबुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 एवं साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि के बारे में जागरूक किया गया।
इसके अतिरिक्त देश के तीन नए आपराधिक कानून-भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 के संबंध में जानकारी दी गई। साइबर जागरूकता अभियान के तहत साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन एवं सोशल मीडिया धोखाधड़ी, ओटीपी चोरी, यूपीआई फ्रॉड तथा साइबर बुलिंग जैसे अपराधों से बचाव के उपायों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।
महिला चौपाल में उपस्थित महिलाओं ने अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इन जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी एवं आत्मविश्वास प्राप्त हो रहा है, जिससे महिलाओं व बालिकाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages