बस्ती। राम विवाह का कार्यक्रम आज अगहन शुक्ल पक्ष पंचमी 25 नवंबर 2025 मंगलवार को गायत्री शक्तिपीठ परिसर में उल्लास पूर्वक सभी परिजन भाइयों-बहनों द्वारा मनाया गया द्य महिला मंडल की प्रमुख रेनू मिश्रा व उनकी सहायिका प्रतिमा सिंह की संयोजन में नगर की सभी महिलाओं द्वारा राम जानकी की झांकी बनाकर मांगलिक गीत, भजन आदि गाया गया।
गायत्री शक्तिपीठ के सहायक प्रबंध ट्रस्टी राम चंद्र शुक्ल और वरिष्ठ परिव्राजक/ट्रस्टी राम प्रसाद त्रिपाठी ने कहा की ऋषि परंपरा में हमारे पर्व त्यौहार एवं संस्कार तथा जन्मदिन विवाह दिवसोत्सव के माध्यम से जनमानस को पारस्परिक प्रेम, सहयोह, सेवा की प्रेरणाये मिलती हैं। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण तथा सामूहिक सहभोज (भंडारा) का भी आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदम्बिका पांडेय, सर्वेश श्रीवास्तव, के के पांडेय, विशाल त्रिपाठी, श्याम पांडेय, स्वामी दयाल, रेनू मिश्रा, प्रतिमा सिंह, शिखा मिश्रा,रघुनन्दन,रवि, शारदा, सीमा, वंदना, अनुजा, संजय, किरन, संगीता, नम्रता, अपराजिता, रश्मि, राशि, मंजू, अंजू, अभिसारिका, श्रुति, सोनी, गितेश्वरी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment