बस्ती। भारत स्काउट और गाइड, उत्तर प्रदेश, बस्ती द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का समापन रामदास उदय प्रताप औद्योगिक इंटर कॉलेज, भटपुरवा, चिलमा बाजार में हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक राम शिरोमणि चौधरी ने बच्चों द्वारा बनाए गए टेंट का निरीक्षण किया और कहा कि इस प्रशिक्षण से बच्चों में देशभक्ति, राष्ट्र एकता और अनुशासन का विकास होता है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. के.पी. मिश्रा (प्रबंधक, आचार्य रामचंद्र शुक्ल बालिका इंटर कॉलेज, अगौना) और डॉ. कुलदीप सिंह (जिला सचिव, भारत स्काउट और गाइड, बस्ती) ने बच्चों को आगामी नेशनल जंबूरी में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी।
शिविर व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, बस्ती से जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पांडेय, ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट आदर्श मिश्रा और विजय ने बच्चों को टेंट निर्माण, पुल निर्माण, गैजेट निर्माण, बीपी सिक्स और पाक विद्या जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी।
विद्यालय स्काउट मास्टर जय प्रकाश और गाइड कैप्टन प्रियंका सिंह के प्रशिक्षण शिविर में सराहनीय योगदान के लिए धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सदस्य राम गुनी, ममता सिंह, मोमिना अंसारी, वंश बहादुर यादव, राकेश वर्मा, राम नारायण चौधरी, धर्मपाल सिंह, बृजभूषण चौधरी, राम सुरेश, सुरेंद्र कुमार, राम मूरत, राजेश कुमार, रामसूरत, सूर्यभान वर्मा, दिनेश, आदित्य सिंह, ओम प्रकाश चौबे, कृष्ण देव यादव, आशुतोष, प्रदीप संजय आदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment