बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सेखुईया में रविवार को महिला थाना बस्ती की मिशन शक्ति टीम द्वारा बहू–बेटी सम्मेलन एवं जन चौपाल का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में करीब 185 महिलाएँ और बालिकाएँ शामिल हुईं।
मिशन शक्ति टीम की म0हे0 का0 शांति यादव, म0का0 श्यामा पाठक और म0का0 सुमन ने प्रतिभागियों को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। महिलाओं को 1090, 112, 108, 1098, 102, 181, 1076, 1930 सहित सभी प्रमुख हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में देश के नए आपराधिक कानून—भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023—की प्रमुख बातें भी सरल भाषा में समझाई गईं।
साथ ही साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत साइबर फ्रॉड, यूपीआई ठगी, ओटीपी चोरी, डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया धोखाधड़ी और साइबर बुलिंग से बचने के महत्वपूर्ण उपाय बताए गए।
चौपाल में पहुँची महिलाओं ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे अभियानों से उनमें आत्मविश्वास, सुरक्षा जागरूकता और नई ऊर्जा का संचार होता है।

No comments:
Post a Comment