गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के कार्मिक विभाग द्वारा रेलवे प्रेक्षागृह में आयोजित अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता-2025 के दूसरे दिन मंगलवार को संगीत प्रतियोगिता का शुभारम्भ अध्यक्ष, रेलवे भर्ती सेल राजेश कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बिरजू महाराज संस्थान, लखनऊ के उपाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश तिवारी और शास्त्रीय संगीत विशेषज्ञ शशांक शुक्ल के साथ राजेश कुमार गुप्ता निर्णायक मंडल में शामिल रहे।
प्रतियोगिता के दौरान उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय विनोद कुमार द्विवेदी, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/आईआर अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी, रेल कर्मचारी और उनके परिवारजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मुख्यालय एवं विभिन्न मंडलों की टीमों ने सुगम संगीत गायन, शास्त्रीय वाद्य यंत्र और सुगम संगीत वाद्य यंत्र की विभिन्न विधाओं में अपनी प्रस्तुतियां दीं।
परिणामस्वरूप सुगम संगीत गायन, शास्त्रीय वाद्य यंत्र और सुगम संगीत वाद्य यंत्र श्रेणी में मुख्यालय, गोरखपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शास्त्रीय संगीत श्रेणी में वाराणसी मंडल ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय गोपाल प्रसाद गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती रचना श्रीवास्तव ने किया।

No comments:
Post a Comment