<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, November 15, 2025

किसानों व पल्लेदारों के बीच चला वित्तीय साक्षरता अभियान

- महिंद्रा फाइनेंस और एनआईआईटी फाउंडेशन द्वारा गिग वर्कर्स के लिए डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का हुआ आयोजन


बस्ती। महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड और एनआईआईटी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में गिग वर्कर्स को सशक्त बनाने के लिए डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन नवीन सब्जी मंडी सभागार में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनूप मिश्रा ( वन सहायक) ने इस पहल की सराहना की और प्रतिभागियों को महिंद्रा फाइनेंस द्वारा संचालित वित्तीय एवं डिजिटल कार्यक्रमों से अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। प्रतिभागियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

एनआईआईटी फाउंडेशन की प्रीती सिंह ने वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता विषय पर सत्र का संचालन किया। उन्होंने मंडी के पल्लेदारों व किसानों को पैसों की बचत, निवेश से धन वृद्धि, प्रभावी वित्तीय योजना, ऋण एवं बीमा की समझ, डिजिटल लेनदेन और साइबर सुरक्षा पर विस्तार से जानकारी दिया। एनआईआईटी फाउंडेशन के प्रशिक्षक विनय कुमार तिवारी व अवनीश प्रताप ने प्रतिभागियों को डिजीलॉकर व अन्य सरकारी योजनाओं की उपयोगिता व महत्व की जानकारी दिया। एनआईआईटी फाउंडेशन की उमा चौधरी ने डिजिलाकर खाता बनाने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का तरीका बताया। कार्यक्रम में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें किसान, ड्राइवर, ट्रैक्टर मालिक व पल्लेदार शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पर्सनल हाइजीन किट्स और प्रमाणपत्र भी दिया गया। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages