संतकबीरनगर। जनशिकायतों के निस्तारण में जनपद संतकबीरनगर ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए माह अक्टूबर-2025 की मासिक रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह लगातार पाँचवीं बार है जब संतकबीरनगर जिला जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में अव्वल रहा है। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे “जनसुनवाई प्रथम अभियान” का यह प्रत्यक्ष परिणाम है।
आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करते हुए संतकबीरनगर पुलिस ने पारदर्शिता, निष्पक्षता और त्वरित कार्यवाही का उदाहरण प्रस्तुत किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि थाने पर आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता के साथ संवेदनशीलता एवं शालीनता के साथ व्यवहार करते हुए गुण-दोष के आधार पर न्यायोचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
गौरतलब है कि इसी वर्ष जून, जुलाई, अगस्त और सितम्बर माह की रैंकिंग में भी जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। उत्कृष्ट कार्य के लिए समस्त थाना प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस सफलता को बनाए रखने हेतु सभी अधिकारी निरंतर परिश्रम और पारदर्शी कार्यशैली अपनाएँ, ताकि आमजन का पुलिस पर विश्वास और अधिक सुदृढ़ हो सके।

No comments:
Post a Comment