बस्ती। सोमवार को प्रेस क्लब में मेदान्ता हॉस्पिटल लखनऊ के हृदय रोग विशेषज्ञ और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 100 पत्रकारों के साथ ही उनके परिजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय और महामंत्री महेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह रचनात्मक पहल है, इसे और विस्तार दिया जायेगा।
हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अमित शांडियाल ने बताया कि ठंड के दिनों में हृदयरोग की समस्यायें बढ जाती है। बुर्जुगों, बच्चों का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये। तली भुनी बाजार के सामानों का कम प्रयोग करें। स्वास्थ्य परीक्षण में मेदान्ता हास्पिटल के अमित वर्मा, नम्रता शुक्ला, अलका सिंह, तेजस्व दीक्षित, सुदामा आदि ने योगदान दिया।
प्रेस क्लब पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र गुप्ता, अमित सिंह, डा. वी.के. वर्मा, विपिन बिहारी त्रिपाठी, बशिष्ठ पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, राघवेन्द्र मिश्रा, जिशान हैदर रिजवी, संजय विश्वकर्मा, सर्वेश श्रीवास्तव, रचना दूबे के साथ ही पुनीत ओझा, संदीप गोयल, अनुराग श्रीवास्तव, दिलीप चन्द्र पाण्डेय, विकास पाण्डेय, संदीप शुक्ला, अजय श्रीवास्तव, अमर सोनी, अनिल पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, आदि ने योगदान दिया।

No comments:
Post a Comment