<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, October 7, 2025

पीएम मोदी का बुधवार से दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरा, कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं की देंगे सौगात


मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी 8 अक्टूबर को दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, पीएम मोदी दोपहर करीब तीन बजे नवी मुंबई पहुंचेंगे। जहां वे नवनिर्मित नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी करीब साढ़े तीन बजे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी मुंबई में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
- गुरुवार को ब्रिटिश पीएम से मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री
पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी 9 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे मुंबई में ब्रिटिश पीएम सर कीर स्टारमर की मेज़बानी करेंगे। वहीं करीब पौने दो बजे पीएम मोदी ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में सीईओ फोरम में भाग लेंगे। इसके बाद, करीब पौने तीन बजे दोनों प्रधानमंत्री ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में शामिल होंगे। जहां वे फेस्ट में मुख्य भाषण भी देंगे।
- पहली आधिकारिक यात्रा पर भारत आ रहे ब्रिटिश पीएम
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर 8-9 अक्टूबर को भारत के दौरे पर आ रहे हैं। यह प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान, दोनों प्रधानमंत्री ‘विजन 2035’ के अनुरूप भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं में प्रगति का जायजा लेंगे।
यह विजन व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों के प्रमुख कार्यक्रमों और पहलों का 10-वर्षीय रोडमैप है। इसके साथ ही दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते (CETA) के दौरान व्यवसायों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे, जो भविष्य में भारत-ब्रिटेन आर्थिक साझेदारी के एक केंद्रीय स्तंभ के रूप में कार्य करेगा। यही नहीं दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और नवप्रवर्तकों के साथ भी बातचीत करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages