अयोध्या। पॉजिटिव वूमेन नेटवर्क सोसायटी के द्वारा आज धारा मार्ग, फैजाबाद अयोध्या स्थित CSC कार्यालय पर एचआईवी के साथ जी रहे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के सहयोगार्थ दान उत्सव का आयोजन किया गया।
इसकी प्रांतीय मैनेजर सीता यादव जी द्वारा आए हुए सभी अधिकारियों का बुके देकर सम्मानित किया गया और प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रजनीश मिश्र, एम & एम विक्रम कांत, सीएलएचपी प्रीति मौर्या, निखिल मिश्रा, ममता, सत्यन मिश्रा, अभिषेक कुमार, पलव पांडेय द्वारा सभी लाभार्थियों को पौष्टिक खाद्य सामग्री (प्रोटीन पाउडर, कंबल, दलिया, सोयाबिन, चना, आटा, साबुन फल) का वितरण किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थी विभिन्न प्रकार से सहयोग प्राप्त कर प्रसन्न दिखे।
इस कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर संदीप शुक्ला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संस्था के कार्य की सराहना की और सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि जिन लाभार्थियों में एचआईवी के साथ टीबी का संक्रमण बना रहता है, वे अपने जैसे ही अन्य व्यक्ति के खांसी आने पर आप दूर अपने मुँह को ढककर रखें और टीबी की बीमारी पाए जाने पर टीबी केंद्र जाकर टीबी की जाँच कराएं और नियमित रूप से दवा प्राप्त करें।
डॉ गौरव श्रीवास्तव ने एचआईवी से बचाव के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एचआईवी से बचाव के लिए नियमित ART दवा लेने की प्रेरणा दी।
इस दान उत्सव में सभी 55 लाभार्थियों को, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ संदीप शुक्ला, आर टी सेंटर ऑफिसर आर टी राज, दिग्विजय सिंह, प्रीति मौर्या, ममता, स्वाति श्रीवास्तव, निखिल मिश्रा, जयप्रकाश सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव, राम प्रकाश शुक्ला, राकेश यादव, अभिषेक कुमार, पलव पांडेय, स्वाति श्रीवास्तव, राजन सिंह, टीआई से रिंकू मिश्रा, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रजनीश मिश्र, विक्रम कांत, सीएलएचपी प्रीति मौर्या, निखिल मिश्रा, ममता, सत्यन मिश्रा, अभिषेक कुमार, पलव पांडेय नीरज यादव द्वारा सभी लाभार्थियों को पौष्टिक खाद्य सामग्री (प्रोटीन पाउडर, कंबल, दलिया, सोयाबिन, चना, आटा, साबुन फल) का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के समापन में संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रजनीश मिश्र ने उपस्थित लाभार्थियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सपा नेता मोहम्मद शोएब खान,नीरज यादव, राकेश यादव संजय वर्मा कमलेश निषाद मनीराम कनौजिया अनुग्रह नारायण एवं रमेश यादव का भी विशेष योगदान रहा।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment