अयोध्या। दुर्गा पूजा विसर्जन के अवसर पर फैजाबाद में केंद्रीय दुर्गापूजा समिति द्वारा शहर में निकाली भव्य शोभायात्रा में पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश व अध्यक्ष सिंधु सेवा समिति (रजि)अमृत राजपाल ने शामिल होकर माथा टेककर जगत जननी मां का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं केंद्रीय समिति सहित अनेकों समितियों द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया एवं शोभायात्रा की अगुवानी की।
पूरे शहर में अदभुत-अलौकिक भाव से पूरे नगर में उमंग, श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला.अमृत राजपाल ने राजपाल ने माँ जगदंबा की भक्ति-मय आराधना और जयकारों से गुंजायमान वातावरण में माँ के चरणों में प्रार्थना कर सभी के उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और जनकल्याण की कामना कर अगले वर्ष पुनः इसी भव्यता और उल्लास के साथ हम सबको दर्शन देने की कामना की। माँ भगवती आप सभी का कल्याण।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment