बस्ती। पुलिस उप महानिरीक्षक, परिक्षेत्र बस्ती संजीव त्यागी द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ पुलिस लाइन, जनपद बस्ती में मिशन शक्ति-5 के तहत निर्मित व्यायामशाला का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर डीआईजी बस्ती ने कहा कि व्यायामशाला की स्थापना से पुलिस कर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाने में मदद मिलेगी, जिससे वे अपनी ड्यूटी को और अधिक ऊर्जा, एकाग्रता एवं प्रभावशीलता के साथ निभा सकेंगे। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को नियमित व्यायाम कर स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने हेतु प्रेरित किया ।
इस अवसर पर श्यामकान्त, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बस्ती, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन सुश्री स्वर्णिमा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक व्रजेश कुमार पटेल सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment