बस्ती। शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में मिशन शक्ति 5.0 विशेष अभियान 22 सितम्बर से 21 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। उक्त आदेश के क्रम में 30 सितम्बर को परिवहन विभाग बस्ती द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर बैनर/पोस्टर लगाये गये साथ ही परिवहन निगम की बसों, ऑटो रिक्शा एवं अन्य सवारी वाहनों पर मिशन शक्ति के पोस्टर लगाते हुए वाहन चालकों को निर्देशित किया गया कि महिलाओं के साथ व्यवहार कुशल रहें और उनकी सुरक्षित यात्रा कराना सुनिश्चित करें।
उक्त अभियान में प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, यात्रीकर अधिकारी, बस्ती तथा प्रवर्तन के सिपाही मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment