गोरखपुर। गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद, फिल्म अभिनेता और जनप्रिय नेता रवि किशन शुक्ला को भारतीय जनता पार्टी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक घोषित किया है। पार्टी के इस निर्णय का स्वागत करते हुए रवि किशन ने कहा कि वे बिहार की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “विकसित भारत—समृद्ध बिहार” के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
सांसद रवि किशन ने कहा, “बिहार मेरा अपना है, मेरी मिट्टी है। आज बिहार विकास, रोजगार, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के नए युग की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने जो प्रगति का मार्ग अपनाया है, उसी राह पर बिहार को आगे ले जाना मेरा संकल्प है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियाँ सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर आधारित हैं और बिहार के युवा, किसान, महिलाएँ व व्यापारी आज केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।
रवि किशन ने बताया कि वे प्रचार के दौरान गांव-गांव और शहर-शहर जाकर भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री मोदी जी के “विकसित भारत 2047” के विज़न को जनता के बीच रखेंगे। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता विकास, स्थिरता, रोजगार और सम्मान चाहती है — और भाजपा उसी का प्रतीक है।”
सांसद ने युवाओं को संदेश दिया “फिट युवा ही बनेगा विकसित भारत का आधार, और आत्मनिर्भर बिहार उसका सशक्त स्तंभ।”

No comments:
Post a Comment