संतकबीरनगर। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 गत्तों में कुल 750 किलो अवैध पटाखों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अजय सिंह के मार्गदर्शन में की गई। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने याकूब होटल गली, बरदहिया बाजार के पास से डीसीएम वाहन (संख्या UP32KN6393) सहित श्रवण कुमार पुत्र देवराज सिंह निवासी ओरी लाल पुरवा, थाना जैदपुर, जिला बाराबंकी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह लखनऊ से पटाखे लेकर खलीलाबाद निवासी पियूष नामक व्यक्ति को देने जा रहा था, जिसके पास पटाखों का कोई लाइसेंस नहीं है। बरामद माल का भी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
इस संबंध में थाना खलीलाबाद पर मु.अ.सं. 952/2025, धारा 287 बीएनएस व 9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 अनिल कुमार यादव, उ0नि0 धर्मनाथ यादव, हे0का0 सम्पूर्णानंद यादव, हे0का0 छोटेलाल सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment