गोरखपुर। आठवें राष्ट्रीय पोषण माह एवं आईसीडीएस विभाग की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चंपा देवी पार्क में भव्य पोषण महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन शुक्ल, विशिष्ट अतिथि महापौर मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक धर्मेंद्र सिंह, विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ला तथा महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद रवि किशन ने मोटे अनाज के सेवन को बढ़ावा देने की अपील की और कहा कि सरकार के प्रयासों से कुपोषण व इंसेफेलाइटिस पर नियंत्रण हुआ है। महापौर एवं विधायकों ने ‘‘स्वस्थ नारी, सुपोषित उत्तर प्रदेश’’ के संदेश के सफल प्रसार की सराहना की।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिनव मिश्र ने बताया कि जिले में पूरे माह पोषण क्विज, रेसिपी, रंगोली, टॉयथॉन जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को सही पोषण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में अन्नप्राशन, गोदभराई और पुरस्कार वितरण भी किया गया।
विजेताओं को चारु चौधरी ने प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किए। सांसद रवि किशन ने कार्यकत्रियों के साथ “गोरखपुर को कुपोषण मुक्त करने” का संकल्प लिया। समारोह में लगभग 500 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ, अधिकारीगण और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन पोषण को जन-जन तक पहुंचाने की शपथ के साथ हुआ।

No comments:
Post a Comment