संत कबीर नगर। सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-2 सतीश कुमार ने बताया कि खाद्य सचल दल द्वारा अयोध्या जनपद से आ रहे बोलेरो पिकअप (UP 42 DT 0324) को नवीन मंडी खलीलाबाद के निकट रोका गया। वाहन में पनीर, डोडा बर्फी, रसगुल्ला और मिल्क केक विक्रय हेतु ले जाए जा रहे थे।
जांच के दौरान पता चला कि उक्त वाहन राधिका डेरी प्राइवेट लिमिटेड, जनपद अयोध्या का है। दल द्वारा पनीर, मिल्क केक, डोडा बर्फी और रसगुल्ला के एक-एक नमूने एकत्र कर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में दो अन्य प्रतिष्ठानों की भी जांच की गई। न्यू हरिओम बेकर्स एंड स्वीट्स, बैंक चौराहा को साफ-सफाई बनाए रखने तथा पंजीकरण को लाइसेंस में परिवर्तित कराने के निर्देश दिए गए। वहीं जयसवाल आइसक्रीम, बैंक चौराहा के स्वामी प्रो. कामेश्वर जयसवाल व एक अन्य व्यक्ति द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निरीक्षण से रोकने और बलपूर्वक बाहर निकालने का प्रयास किया गया, जिसके कारण निरीक्षण नहीं हो सका। इस पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्रवाई में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिश्रीलाल एवं सच्चिदानंद गुप्ता उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment