गोरखपुर। एनेक्सी सर्किट हाउस, तारामंडल गोरखपुर में आगामी सांसद खेल प्रतियोगिता की तैयारी एवं समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर के सांसद माननीय रवि किशन शुक्ला उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक में सहजनवा विधायक माननीय प्रदीप शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, महानगर संयोजक राजेश गुप्ता तथा कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अच्युतानंद शाही ने किया।
बैठक में प्रतियोगिता की रूपरेखा, आयोजन की तिथियाँ, प्रतिभागियों की संख्या तथा विभिन्न खेलों के आयोजन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही सांसद खेल कूद प्रतियोगिता के संयोजक व सह-संयोजक भी बैठक में मौजूद रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने खेलों को युवाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास का माध्यम बताते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता से स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment