"पूर्वांचल के गौरव थे डॉ. अशोक" - दुर्गा प्रसाद
गोरखपुर। पूर्वांचल के लोकप्रिय समाजसेवी और राजनेता स्व. डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव की जयंती पर मंगलवार को विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नर सेवा नारायण सेवा के तहत शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब व असहाय लोगों को भोजन, फल और पानी वितरित किया गया।
गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहे डॉ. अशोक श्रीवास्तव के छोटे भाई ई. रंजीत कुमार (एमडी, डीपी टेलीकॉम) व मांगरिश समूह के ई. संजीत कुमार ने बताया कि यह सेवा कार्य स्व. डॉ. अशोक के आदर्शों को आगे बढ़ाने की एक पहल है।
कार्यक्रमों में ठ्ठुर, पीपीगंज, छावनी और कैंपियरगंज क्षेत्रों में भजन संध्या और खाद्य सामग्री वितरण किया गया। इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद बाबू, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, इंजीनियर प्रदीप कुमार, अवधेश सिंह, संजीव सिन्हा, केके चौधरी, डॉ. किरन, डॉ. विभा, अर्चना, अनुभव कुमार, प्रखर कुमार सहित बड़ी संख्या में शुभचिंतक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत कुमार (बाबू) ने किया। समापन पर पूज्य दुर्गा बाबू के साथ मौजूद सभी लोगों ने संकट मोचन हनुमान जी से राष्ट्र व समाज के कल्याण की प्रार्थना की।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment