संत कबीर नगर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खलीलाबाद में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु ट्रेड: फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी की प्रशिक्षु कुं. ज़िन्नत को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनाया गया।
एक दिन की प्रधानाचार्य बनी ज़िन्नत ने संस्थान के कार्यशालाओं एवं परिसर का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शिक्षण-प्रशिक्षण की प्रक्रिया को नजदीक से समझा और संस्थान संचालन की जिम्मेदारियों का अनुभव प्राप्त किया।
इस अवसर पर ज़िन्नत ने कहा, “एक दिन की प्रधानाचार्य बनकर मुझे यह अनुभव हुआ कि किसी संस्था का संचालन कितनी जिम्मेदारी और नेतृत्व कौशल की मांग करता है।”
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सहित समस्त कार्यदेशक एवं अनुदेशक उपस्थित रहे।
इस पहल से प्रशिक्षुओं में उत्साह का संचार हुआ और नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरक संदेश गया।

No comments:
Post a Comment