लखनऊ। गुडंबा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान बाराबंकी के पलिया कुर्सी रोड निवासी विनोद यादव (45) और अरुण (23) के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम कुंवर बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, विनोद यादव प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे और परिवार के साथ गुडंबा क्षेत्र में रहते थे। मंगलवार रात वे अपने दो साथियों अरुण और कुंवर के साथ बाराबंकी के पलिया गांव से लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, करीब 11 बजे वे बेहटा माती और पारा गांव के बीच एक तेज रफ्तार कार में सवार थे, जो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने माइनर में गिर गई।
हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को माइनर से बाहर निकाला गया और उन्हें सीएचसी गुडंबा ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने विनोद यादव और अरुण को मृत घोषित कर दिया। कुंवर गंभीर घायल है और उसका इलाज जारी है।
विनोद के भाई वीरेंद्र यादव ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं अरुण के पिता संतोष रावत ने बताया कि उनके बेटे की पत्नी हाल ही में गर्भवती है और हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की पूरी जांच शुरू कर दी गई है और वाहन की गति, ड्राइवर की स्थिति और सड़क की सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जा रही है।
No comments:
Post a Comment