बस्ती। भारतीय जनता पार्टी नेता और समाजसेवी चंद्रमणि पांडेय ‘सुदामा’ ने शनिवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि राष्ट्रीय राजमार्ग 27 और 28 के अयोध्या-बस्ती मार्ग निर्माण कार्य में करोड़ों रुपए के कथित फर्जीवाड़े की जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
ज्ञापन में बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्माण कार्य में कई विसंगतियां हैं। सड़क निर्माण और लेपन कार्य में पुराने गिट्टियों के पुनः उपयोग के मामले में पहले भी कई शिकायतें की गईं थीं, लेकिन उनकी अनदेखी की गई। चंद्रमणि पांडेय ने कहा कि जनसूचना अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के अनुसार, निर्माण में “मिलिंग मैटीरियल” का प्रयोग पूरी तरह वर्जित है, बावजूद इसके इसका प्रयोग जारी है।
उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि नियमों के विरुद्ध हुए निर्माण को रद्द कराकर पुनः गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित किया जाए और शेष निर्माण कार्य में तत्काल मिलिंग मैटीरियल का प्रयोग बंद कराया जाए।
ज्ञापन सौंपते समय चंद्रमणि पांडेय ‘सुदामा’ के साथ महेन्द्र सिंह, राहुल विश्वकर्मा, विवेक पांडेय और विमलेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment