गोरखपुर। भारतीय रेल पर 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान 5.0 के तहत 17 अक्टूबर को पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडलों में व्यापक सफाई एवं जन जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं। प्रमुख स्टेशनों पर कार्यालयों, प्रतीक्षालयों, स्टेशन परिसरों, वाटर बूथों और नालियों की सफाई के साथ कीटनाशक छिड़काव किया गया।
लखनऊ मंडल में फूड स्टॉलों की जांच कर स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए, जबकि वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटकों, पोस्टरों और रैलियों के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इज्जतनगर मंडल में प्रतीक्षालयों, बेंचों और ट्रैक किनारे की नालियों की सफाई के साथ कर्मचारियों ने स्वच्छता रैली निकालकर संदेश दिया — “स्वच्छ रेल, स्वस्थ भारत।”

No comments:
Post a Comment