<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, September 9, 2025

सरस्वती विद्या मंदिर, रामबाग के नए प्रस्तावित भवन का बसहवां में मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

बस्ती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ ने आज सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती के नए प्रकल्प सरस्वती विद्या मंदिर, बसहवा के प्रस्तावित भवन का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री का स्वागत विद्यालय के घोषदल द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम विद्यालय के प्रस्तावित भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर हरिशंकरी पौधे का आरोपण भी किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती, ओम और भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन से हुआ। विद्यालय की संगीत टोली ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य  गोविंद सिंह द्वारा मंचासीन अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के भैया - बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
अपने संबोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ ने विद्या भारती की चर्चा करते हुए विद्यालय के नवीन परिसर की आवश्यकता के बारे में प्रकाश डाला और कहा कि भारतीय पद्धति के अनुरूप शिक्षा व्यवस्था सरकार की जिम्मेदारी है। तत्कालीन सरकारों ने शिक्षा के लिए कोई विशेष प्रबंध नहीं किया। सरकार की मर्जी, वह शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करें ना करें या भी सरकार तय करती है। भारतीयता के प्रति अनुराग रखने वाले लोगों  के माध्यम से सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर ने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। गोरखपुर में पहला सरस्वती शिशु मंदिर 1952 ईस्वी में  स्थापित हुआ था। उसमें छात्रों की संख्या मात्र पांच थी। सरस्वती शिशु मंदिर पाँच संख्या से प्रारंभ होता है और आज 12000 से भी अधिक केवल सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर स्थापित हो चुके हैं। केवल ऐसे विद्यालय ही वे संस्थान है जो पूरी प्रतिबद्धता के साथ विद्यालय चला रहे हैं।कौन सरकार रहे, कौन ना रहे, पाठ्यक्रम सरकार क्या दे रही है इसकी परवाह के बगैर बच्चों के अंदर भारत और भारतीयता के प्रति एक नागरिक के रूप में, कर्तव्य के रूप में, कर्तव्य का बोध कराने के रूप में, भारत को सुयोग्य नागरिक देने के रूप में अपने इस राष्ट्रीय ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। यही कारण है सरस्वती शिशु मंदिर से निकले हुए छात्र आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में समाज को नेतृत्व भी दे रहे हैं, समाज का मार्गदर्शन भी कर रहे हैं, समाज को एक नई गति देकर प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प के साथ जुड़े हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कोई भी देश शक्तिशाली हो, समर्थ हो, आत्मनिर्भर हो, इसकी शुरुआत होती है शिक्षा से। दुनिया के अंदर जब समृद्धि की चर्चा होती है और उनके द्वारा जो पैरामीटर तय होते हैं, उसमें सबसे पहले पैरामीटर का शिक्षा का है। शिक्षा कैसी होनी चाहिए, शिक्षा के पीछे का उद्देश्य क्या होना चाहिए, शिक्षा के बाद स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाती है, स्वास्थ्य के बाद कृषि और जन संसाधन को प्राथमिकता दी जाती है,  कौशल विकास को इसके साथ जोड़ा जाता है और फिर पर्यावरण को ध्यान में रख करके सरकार नीतियां बनाती है। हम तभी समग्र विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो पाएंगे। समग्रता के उस लक्ष्य को प्राप्त करने की मंशा के साथ कोई अभियान आगे बढ़ता है तो वह केवल उस देश के हित में बल्कि मानवता के कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त होता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल एक विद्यालय के भूमि पूजन का और शिलान्यास का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि विद्या भारती द्वारा भारत में सुयोग्य नागरिक तैयार करने का एक नया केंद्र विकसित हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages